जमुई. सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ला स्थित पशु अस्पताल के समीप शनिवार को बदमाशों ने पिकअप वाहन के चालक और उपचालक को पीटकर घायल दिया. घटना की सूचना के बाद 112 नंबर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घायल चालक और उपचालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल चालक नप क्षेत्र के महिसौड़ी मोहल्ला निवासी नरेश यादव के पुत्र राजू कुमार और उपचालक की पहचान सुल्तान कुमार के रूप में हुई है. घायल चालक ने मारपीट का आरोप कल्याणपुर निवासी छोटू कुमार सहित अन्य लोगों पर लगाते हुए बताया कि मैं लोहरा से धान लोड कर रतनपुर चावल मिल जा रहा था. जैसे ही कल्याणपुर स्थित पशु अस्पताल के पास पहुंचा इसी दौरान छोटू कुमार सहित अन्य लोगों द्वारा गाड़ी को रुकवाया गया और अचानक बेवजह लाठी-डंडा से मारपीट किया जाने लगा. इससे हम दोनों घायल हो गये. घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस घटना के जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

