खैरा. गर्मी परवान पर है. एक तरफ सूरज की तपिश लोगों को परेशान कर रही है, तो दूसरी तरफ पेयजल की किल्लत लोगों के कंठ सुखा रही है. प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर महादलित टोला में 30 से 35 घरों में पेयजल की इतनी किल्लत हो गयी है कि बच्चे बूढ़े पानी के लिए ललायित हैं. इस गांव में बीते 5 वर्ष पूर्व गांव में जल नल योजना के तहत पानी का टंकी लगायी गयी थी, लेकिन ठेकेदार की मनमानी के कारण इतने घरों में नल जल का पानी नहीं पहुंच रहा है. ग्रामीण कहते हैं कि सभी घरों में जल के लिए पाइप लगा हुआ है, लेकिन जलापूर्ति नहीं की जा रही है. इस गांव की महिलाएं बताती हैं कि इस योजना में सरकार का लाखों रुपया खर्च हुए हैं, लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. गांव की महिला सारो देवी, सविता देवी, सरिता देवी, जीतन देवी, रिंकू देवी, चंपा देवी, बासो देवी, सागमुनी देवी, हिरिया देवी, लवली देवी सहित कई महिलाओं ने कहा कि इस उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप में पानीनहीं मिलता है. जिससे घर के सारे लोग ना तो स्नान कर पाते हैं और ना तो उन्हें पेयजल मिल पाता है. गोपालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 के वार्ड सदस्य रिंकू देवी ने बताया कि महादलित टोला के उक्त घरों में पानी नहीं मिल रहा है लोग तरस रहे हैं. जबकि सरकार लोगों को पेय जल मुहैया कराने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है. फिर भी गोपालपुर महा दलितटोला में धरातल पर सरकार का यह पैसा नहीं उतर पा रहा है. लोगों ने मामले में प्रशाशन का ध्यान आकृष्ट करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

