सिकंदरा. नगर क्षेत्र के लछुआड़ रोड स्थित मिशन चौक के समीप गुरुवार को मधुमक्खियों के हमले से दर्जनों राहगीर घायल हो गये. कई तो बाइक से गिर कर जख्मी हो गये. विदित हो मिशन चौक के समीप सिमर के एक पेड़ में मधुमक्खियों का एक दर्जन से अधिक छत्ता लगा हुआ है. बुधवार की रात किसी ने मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकाला गया. छत्ते से हुई छेड़छाड़ के बाद गुरुवार को दिन भर मधुमक्खियों का आतंक से लोग परेशान रहे. कई बाइक सवार भी मधुमक्खियों के अचानक हमले के बाद बचने के क्रम में अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गये. वहीं कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से यहां पर इस तरह का माहौल है कि लोग इधर आने-जाने में डर रहे हैं और दूसरे रास्ते का सहारा ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है