13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमने नहीं दें साफ पानी, पनपेंगे डेंगू के मच्छर

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जिलेभर में आज डेंगू से बचाव को लेकर चलेगा जागरूकता अभियान, की बैठक

जमुई. वैक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग के अपर निर्देशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देशानुसार गुरुवार को जिले भर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ डीके धुसिया की अध्यक्षता में बुधवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित एसीएमओ कार्यालय परिसर में बैठक की गयी. बैठक में मुख्य रूप से डेंगू से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिला वेक्टर रोग जनित पदाधिकारी डॉ धुसिया ने बताया कि प्रति वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि बैठक से पूर्व नगर परिषद क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर और उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिहारी में डेंगू से बचाव को लेकर जागरूक अभियान चलाया गया. इस दौरान बच्चों को पोस्टर बैनर और पंपलेट के माध्यम से डेंगू से बचाव को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया गया. बैठक में प्रमोद कुमार मंडल, नवीन कुमार मिश्रा, बीसीएम गुड़िया कुमारी, किशोर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

एडिस मच्छर काटने से होता है डेंगू:

जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ धीरेंद्र कुमार धुसिया ने बताया कि तापमान में लगातार हो रहे उतार- चढ़ाव के कारण मौसम में भी बदलाव हो रहा है. इससे डेंगू का संक्रमण फैलने की आशंका काफी बढ़ गयी है. डॉ धुसिया ने बताया कि डेंगू की बीमारी संक्रमित एडिस मच्छर के काटने से ही होती है. इसलिए यदि आप दिन में भी सोते हैं तो अनिवार्य रूप से मच्छरदानी का प्रयोग करें. इसके साथ ही पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें. घर के सभी कमरों को साफ- सुथरा एवं हवादार बनाएं रखें. इसके साथ ही अपने घरों के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना जरूरी है. अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें ताकि इस बीमारी के दायरे से सामुदायिक स्तर पर सभी लोग दूर रह सकें. उन्होंने बताया कि इस बीमारी से बचाव के लिए रहन- सहन में बदलाव के साथ- साथ साफ- सफाई पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है. दरअसल, डेंगू व चिकनगुनिया के शुरुआती लक्षण बुखार ही है. इस कारण लोगों को बीमारी की पहचान करने में भी काफी परेशानी होती है. इसलिए बीमारी का लक्षण दिखते ही तुरंत जांच कराने के लिए नजदीकी अस्पताल जाएं.

लक्षण दिखते ही करें यह काम:

जिला वैक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ धीरेंद्र कुमार धुसिया ने बताया कि डेंगू का लक्षण दिखते ही ऐसे मरीजों को तुरंत डेंगू की जांच करानी चाहिए और जांच रिपोर्ट के अनुसार ही इस बीमारी का इलाज कराना चाहिए ताकि उन्हें बाद में बड़ी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. समय पर इलाज भी संभव हो सके. उन्होंने बताया कि इस बीमारी के बेहतर इलाज के लिए जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में व्यवस्था उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि एडिस मच्छर स्थिर साफ पानी में पनपता है. इसलिए घर सहित अपने आसपास में जलजमाव की स्थिति पैदा नहीं होने दें. जलजमाव होने पर उसे यथाशीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था कर हटायें और पानी जमा होने वाले जगहों पर केरोसिन या कीटनाशक दवा का छिड़काव करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel