खैरा. डीएम नवीन ने शुक्रवार को गरही डैम के समीप निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण किया. इस दौरान पार्क निर्माण कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और समय सीमा की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अभियंताओं और वन विभाग के अधिकारियों से कार्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कहा कि गरही डैम के पास विकसित किया जा रहा यह पार्क जिले के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल के रूप में उभरेगा. पार्क के निर्माण से न केवल स्थानीय नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में घूमने और मनोरंजन का अवसर मिलेगा, बल्कि यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित होगा. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण कार्य निर्धारित समय के भीतर पूर्ण किया जाये और किसी भी स्तर पर गुणवत्ता से समझौता न किया जाये. डीएम ने पार्क में हरित क्षेत्र, बैठने की व्यवस्था, पाथवे, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. साथ ही पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण कराने पर जोर दिया. इस दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी तेजस जायसवाल भी मौजूद रहे. डीएफओ ने डीएम को निर्माण कार्य की प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि कार्य तेजी से चल रहा है और शीघ्र ही पार्क को आम लोगों के लिए खोलने की योजना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

