चंद्रमंडीह . चकाई प्रखंड के सबसे दक्षिणी छोर में स्थित बिचकोड़वा थाना परिसर में गुरुवार को जनसंवाद शिविर का आयोजन किया गया. जनसंवाद शिविर में जिलाधिकारी श्री नवीन एवं पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल शामिल हुए. बिना पूर्व सूचना के आयोजित इस कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शिविर में शामिल होकर अपनी बातों को पदाधिकारियों के समक्ष रखी. इससे पहले बिचकोड़वा थाना पहुंचने पर दोनों पदाधिकारियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद दोनों पदाधिकारियों ने थाना परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत थाना परिसर में आयोजित जनसंवाद शिविर में पहुंचे, जहां उपस्थित ग्रामीणों से एक-एक कर परिचय प्राप्त कर उनकी समस्याएं सुनी गयी. मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री नवीन ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर प्रशासन ने कोई एहसान नहीं किया है, अपितु आप तक पहुंचाना प्रशासन का कर्तव्य है. वहीं शिविर को संबंधित करते हुए पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने कहा कि इस क्षेत्र में जमीन से जुड़ा विवाद अधिक है. लोग छोटी-छोटी बात को लेकर विवाद कर बैठते हैं. ऐसे में पंचायतीराज व्यवस्था में इन विवादों का आपस में मिल बैठकर समाधान करना ही सबसे अच्छी पहल है. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर प्रत्येक तीन महीने बाद लोक अदालत लगायी जाती है. यहां बिना थाना, कोर्ट एवं वकील के आपसी सहमति के आधार पर समस्या का समाधान किया जाता है. उन्होंने कहा कि आजकल एक मामला जो सबसे अधिक आ रहा है वह है पत्नी, बेटा, बेटी के भाग जाने का मामला. उन्होंने कहा कि इसके पीछे मोबाइल का बड़ा हाथ है. ऐसे में अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों पर निगरानी रखें तथा जरूरी कार्य के लिए ही उसे मोबाइल उपयोग करने दें. इससे बच्चों के भटकाव पर रोक लगाने में मदद मिलेगी. मोबाइल के कारण सामाजिक ताने बाने पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. इसके कारण साइबर अपराध काफी बढ़ गया है. वहीं जनसंवाद शिविर के समापन के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनसंवाद शिविर में बहुत अधिक मामले सामने नहीं आये, लेकिन भूमि विवाद से संबंधित जटिल समस्याओं को छोड़कर छोटे-छोटे मामले का समाधान कर लिया गया. उन्होंने कहा कि आगे भी प्रशासन बाहर निकलकर जनता के बीच बैठकर समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करेगा. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार, बीडीओ मनीष आनंद, अंचलाधिकारी राजकिशोर साह, थानाध्यक्ष राहुल कुमार, मुखिया दिनेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि केदार यादव, कल्लू यादव, पूर्व सरपंच शंभूनाथ पांडेय, टेटू साह, अखिलेश्वर दास, रमेश दास, श्रीकांत सिंह, मो नजमूल, केदार दास, दशरथ दास, मो निसार, नागरेश्वर यादव, सुरेश वर्णवाल, ठाकुर यादव, कैलाश यादव, शंभू यादव, अजीत दास, सोनू कुमार, प्रकाश दास, उमेश वर्णवाल, राकेश ठाकुर, मिथलेश सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

