प्रतिनिधि, चंद्रमंडीह-सरौन चकाई प्रखंड अंतर्गत चोफला पंचायत के बनपोखरा गांव में रविवार को चमार महासंघ की बैठक बालेश्वर दास की अध्यक्षता में हुई. मंच का संचालन राजेंद्र दास ने किया. बैठक में आगामी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर की जंयती चकाई प्रखंड परिसर में अन्य वर्ष कि भांति धूमधाम से मनाने पर चर्चा की गयी. पूर्व उप प्रमुख कांग्रेस दास ने बताया कि प्रत्येक वर्ष प्रखंड परिसर में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर उत्सवी माहौल में जयंती मनायी जाती है. उन्होंने कहा कि इस दौरान न केवल चकाई अपितु दूर दराज से बाबा साहब के अनुयायी यहां पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. आयोजन भव्य एवं आकर्षक हो इन सभी बिंदुओं पर बातचीत की गयी. उन्होंने कहा कि बैठक में समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह, भोज, बेटियों को शिक्षा से वंचित रखना जैसे विषय पर भी चर्चा करते हुए उसे दूर करने पर विमर्श किया गया. प्रमुख प्रतिनिधि अमीर दास, प्रकाश राज अम्बेडकर, राजेंद दास, बाबूलाल दास, प्रेम दास, रंजीत दास, दीपक दास, उमेश दास, कांग्रेस दास,साजन, बिनोद, निरंजन, अशोक, रोहन, दिनेश, मुरारी, राजेश, इंद्रदेव, मुकेश, बिरेंद्र, मनोज, रानी देवी, मालती देवी, मंजू देवी, गुड़िया देवी सहित सैकड़ों की संखया में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है