15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोजपा (आर) की किसान पंचायत में कृषि नीति पर हुई चर्चा

प्रखंड के जागीजोर गांव में बुधवार को लोजपा (आर) के किसान प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित किसान पंचायत में कृषि नीति पर विशेष चर्चा हुई.

सोनो. प्रखंड के जागीजोर गांव में बुधवार को लोजपा (आर) के किसान प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित किसान पंचायत में कृषि नीति पर विशेष चर्चा हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने की. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के जिलाध्यक्ष जीवन सिंह ने कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए पंचायत स्तर पर किसान पंचायत आयोजित की गयी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के निर्देश पर बिहार के सभी जिलों में किसान पंचायत आयोजित हो रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के प्रयास से बरनार जलाशय योजना की स्वीकृति मिली है जो क्षेत्र के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. कार्यक्रम में झाझा बटिया के 20 किलोमीटर के नये रेल प्रोजेक्ट पर भी चर्चा हुई. इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मौके पर मनोज यादव, अनिल सिंह, दिलीप कुमार सिंह, निवास यादव, वासुदेव यादव, बालकरण सिंह, विपिन कुमार राय, शिवराम राय,कारू अंसारी, गिरिश सिंह,जयप्रकाश सिंह, प्रदीप सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel