अलीगंज. प्रखंड के सोनखार खेल मैदान में शनिवार को आयोजित चुनावी सभा में हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एनडीए समर्थित हम पार्टी प्रत्याशी प्रफुल्ल कुमार मांझी के समर्थन में सभा किये. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास की राह पर अग्रसर है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि अमन, चैन और विकास की निरंतरता के लिए पुनः एनडीए सरकार बनाएं. मांझी ने कहा कि सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के प्रत्याशी प्रफुल्ल कुमार मांझी को कढ़ाही छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएं. उन्होंने कहा कि बिहार की तरक्की और स्थायित्व के लिए मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी को मजबूत करना जरूरी है. वही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि विपक्ष जनता को भ्रमित करने की कोशिश में है, लेकिन लोगों को सचेत रहना होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में विकास की रफ्तार तभी जारी रहेगी जब एनडीए की सरकार बनेगी. सभा के दौरान नित्यानंद राय ने मंच से ही एनडीए प्रत्याशी प्रफुल्ल कुमार मांझी को जीत माला पहनाकर उनका सम्मान किया. मौके पर लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष जीवन सिंह, वरिष्ठ नेता अनिल कुमार सिंह, लोजपा (आर) कर्मचारी यूनियन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रविशंकर पासवान, जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो, हम जिलाध्यक्ष दामोदर मांझी, सीतल मेहता, नंदकिशोर सिंह, मो नौशाद कैयाम, टिंकू राजा, नीतीश कुशवाहा समेत एनडीए घटक दलों के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

