जमुई . जमुई- लखीसराय मुख्य मार्ग के ढंड गांव के समीप रविवार रात तेज रफ्तार पिकअप के धक्के से एक मजदूर की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक मजदूर की पहचान डोमी रजक के पुत्र लखन रजक के रूप में हुई है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. बताया जाता है कि लखन रजक मजदूरी कर रविवार की देर शाम घर लौट रहा था. जैसे ही वह ढंड गांव के समीप पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर टक्कर मारते हुए फरार हो गया. लखन रजक की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिजन का रो- रोकर बुरा हाल था. वहीं पुलिस दुर्घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है