चंद्रमंडीह . चकाई प्रखंड अंतर्गत फरियताडीह पंचायत के नौवाडीह गांव में विषैला जीव के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया जाता है कि गंगाधर यादव शनिवार को मवेशी के चारे के रूप में बांस का पत्ता लाने बांस बिट्टा के पास गया था. वहीं उसे किसी विषैला जीव ने काट लिया. तेज दर्द नहीं होने के कारण उसने नजरअंदाज कर दिया. वहां से घर आने के बाद उसने खाना खाया. खाना खाने के कुछ देर के बाद ही वह बेहोश हो गया. इसके बाद स्वजनों ने उसे झाड़ फूंक के लिए पास स्थित एक मंदिर में ले गया. कुछ देर वहां रुकने के बाद स्थित में सुधार नहीं होने पर उसे रेफरल अस्पताल चकाई ले गया. वहीं अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक को दो लड़की व एक लड़का है. वहीं उसकी मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

