डीडीसी ने बीएलओ के साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को ले की समीक्षा बैठक
गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में बीडीओ सुनील कुमार की अध्यक्षता में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को ले संबंधित क्षेत्र के बीएलओ की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल सहित प्रखंड पदाधिकारियों एवं बीएलओ कर्मियों ने मुख्य रूप से भाग लिया. मौके पर बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़े कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश संबंधित बीएलओ को दिया गया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल से मिले दिशा निर्देश के आलोक में बीडीओ सुनील कुमार द्वारा प्रखंड क्षेत्र से अनुपस्थित मतदाता का नाम, शिफ्टिंग मतदाता, मृत मतदाता एवं दोहरी प्रविष्टि के मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाने से संबंधित निर्देश बैठक में बीएलओ कर्मियों को दिया. वहीं बैठक के दौरान बीडीओ सुनील कुमार ने कहा कि मतदाता सूची से जुड़े एएसडी सूची में सर्वेक्षण पर सभी राजनीतिक दलों से भी सहमति पत्र ले लिया गया है. वहीं अनुपस्थित मतदाता का नाम, शिफ्टिंग मतदाता, मृत मतदाता, दोहरी प्रविष्टि मतदाता से जुड़े पुनरीक्षण कार्य को दो दिनों के अंदर पूरा करने को लेकर बीएलओ को कड़े निर्देश बैठक में दिए गए हैं. इस मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिवपूजन कुमार, अंचल अधिकारी आरती भूषण सहित कई विभागीय एवं बीएलओ कर्मी बैठक में मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है