14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसीएलआर व बीडीओ ने फॉर्मर रजिस्ट्री शिविरों का किया निरीक्षण,16 से 21 तक चलेगा दूसरा विशेष चरण

चकाई प्रखंड क्षेत्र में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री महाभियान को लेकर प्रशासनिक महकमा शनिवार को पूरी तरह सक्रिय नजर आया.

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड क्षेत्र में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री महाभियान को लेकर प्रशासनिक महकमा शनिवार को पूरी तरह सक्रिय नजर आया. अभियान को गति देने और धरातल पर कार्यों की समीक्षा करने के उद्देश्य से चकाई प्रखंड प्रभारी वरीय पदाधिकारी सह डीसीएलआर सुजीत कुमार और बीडीओ मनीष आनंद ने संयुक्त रूप से क्षेत्र का दौरा किया. अधिकारियों ने डढ़वा और माधोपुर समेत कई पंचायतों में लगाये गये शिविरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने वहां मौजूद कर्मियों से अब तक हुए कार्यों की जानकारी ली और डेटा एंट्री की स्थिति को परखा. उन्होंने कर्मियों को निर्देश दिया कि किसानों को दस्तावेजों को लेकर सही जानकारी दी जाये और कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए. मौके पर डीसीएलआर सुजीत कुमार ने आम लोगों के बीच फैली भ्रांतियों को दूर किया. उन्होंने कहा कि लोगों में सूचना का अभाव देखा गया है कि 6 से 9 तारीख तक चलने वाले पहले चरण के बाद काम रुक गया है. यह मुहिम लगातार जारी है. कार्य कल भी हुआ था, आज भी चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा. महाभियान का दूसरा विशेष चरण 16 से 21 तारीख के बीच चलाया जाएगा. इस अवधि में कार्य युद्ध स्तर पर होगा. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे अपने नजदीकी शिविर या पंचायत भवन में जाकर अपने दस्तावेज जमा करें और रजिस्ट्री कराएं. 21 तारीख के बाद भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी. जमुई जिला प्रशासन का उद्देश्य इस मुहिम को शत-प्रतिशत सफल बनाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel