बरहट. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 215 बटालियन ने शनिवार को अपने स्थापना के 15 वर्ष पूरे होने पर भव्य समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर बटालियन के कमांडेंट विनोद कुमार मोहरिल के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन मलयपुर कैंप परिसर में शहीद स्मारक पर वीरगति को प्राप्त जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इसके साथ ही क्वार्टर गार्ड में विशेष गार्ड द्वारा सलामी दी गयी. इस अवसर पर द्वितीय कमान कमांडेंट मनोज कुमार, उप कमांडेंट जय सिंह जाट सहित अन्य अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

