सिमुलतला. क्षेत्र के कनौदी, पुरनकाडीह, टेलवा बाजार, बरौंधीया, बथनावरण, तिलौना, गोदैया आदि मस्जिदों में भीड़ लगी रही. देखा जाए तो अन्य दिनों के मुताबिक आज की तापमान बहुत ही तेज देखा गया. रोजेदार रोजे रखकर अल्लाह को उनके नेमत के लिए शुक्रिया अदा करने में जुटे रहे. कॉमेडी निवासी मोहम्मद बाबर अंसारी बताते हैं कि रमजान में खुदा ने कुरान शरीफ नाजिम की ओर उम्मत ए मोहम्मदी को बेशकीमाती नेमत से नवाजा. मौलाना ने बताया कि रमजान का महीना इस्लाम धर्म का पवित्र महीना है पूरे मन पवित्रता के साथ रोजे रखकर और अल्लाह की इबादत कर उपवास तोड़ते हैं और जल ग्रहण करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

