खैरा . सड़क सुरक्षा अभियान के तहत स्थानीय पुलिस ने रविवार को जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने बिना हेलमेट वाहन का परिचालन करने वाले लोगों को फूल माला पहनाकर उनसे नियमों को मानने की अपील की. इस दौरान थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने खैरा बाजार में बिना हेलमेट चल रहे बाइक चालकों को जगह-जगह रोक कर उन्हें समझता. थाना अध्यक्ष ने बाइक सवारों से आग्रह किया कि आज से ही हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं, क्योंकि हेलमेट कोई विकल्प नहीं बल्कि जिंदगी बचाने वाला प्राण रक्षक उपकरण है. उन्होंने कहा कि सुरक्षित रहना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है और उसके लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. बताते चलें कि रविवार को जागरूकता के तहत लोगों को समझाने का आखिरी दिन था. आज सोमवार से पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर जुर्माना वसूल किया जायेगा. इस दौरान अन्य पुलिसकर्मी एवं जवान भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

