सिकंदरा. धनराज सिंह महाविद्यालय पिरहिंडा के गणित विभाग के प्राध्यापक एवं डिग्री खंड में विभागाध्यक्ष पद पर कार्यरत प्रवीण सिंह का गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया. उनका निधन जमुई स्थित उनके आवास पर हुआ. बताया जाता है कि प्रवीण सिंह हृदय रोग से पीड़ित थे और इसके इलाज के लिए वे दो बार भेल्लोर भी जा चुके थे. इसके बावजूद वे पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे. गौरतलब है कि बीते बुधवार 7 जनवरी को उन्होंने महाविद्यालय में आयोजित इग्नू परीक्षा में ड्यूटी भी निभाई थी. निधन के उपरांत उनके पार्थिव शरीर को पहले उनके पैतृक गांव पिरहिंडा लाया गया, तत्पश्चात श्रद्धांजलि हेतु धनराज सिंह महाविद्यालय, सिकंदरा लाया गया. महाविद्यालय परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्राचार्य निखिलेश सिंह सहित सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. प्रवीण सिंह के असामयिक निधन से उनके गांव, महाविद्यालय और पूरे इलाके में शोक की लहर व्याप्त है. उनके योगदान को महाविद्यालय परिवार सदैव स्मरण करता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

