15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी में अखाड़ा को लेकर कमेटी का हुआ गठन

नगर परिषद क्षेत्र के चरघरा पासवान टोला स्थित हनुमान मंदिर में रामनवमी पर्व पर निकलने वाला अखाड़ा को लेकर बैठक हुई.

झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के चरघरा पासवान टोला स्थित हनुमान मंदिर में रामनवमी पर्व पर निकलने वाला अखाड़ा को लेकर बैठक हुई. इसमें अखाड़ा को शांति तरीके से संपन्न करने को लेकर कमेटी का गठन किया गया. चंद्रदेव पासवान अध्यक्ष, मोहन पासवान उपाध्यक्ष, उदय पासवान कोषाध्यक्ष, रणधीर पासवान को सचिव बनाया गया. जबकि मुख्य कार्यकर्ता सदस्य के रूप में विकास पासवान, अजय पासवान, अनिल पासवान, विक्की पासवान, ओम पासवान, मिंटू पासवान, मुन्ना पासवान, राजू पासवान, सूरज कुमार, दिवाकर कुमार, प्रवीण कुमार, कुंदन कुमार, सौरभ कुमार, अमर कुमार के अलावा रामादल अखाड़ा के दर्जनों लोगों को सदस्य बनाया गया है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रदेव पासवान, उपाध्यक्ष मोहन पासवान ने बताया कि प्रत्येक वर्ष रामनवमी के मौके पर रामादल अखाड़ा द्वारा एक रैली, झांकी निकाली जाती है. जिसमें युवाओं के द्वारा लाठी, तलवार एवं अन्य के द्वारा कला दिखाई जाती है. सदस्यों ने बताया कि रामनवमी पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर हमलोग तत्पर हैं. और लगातार इसका हमलोग मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बैठक में कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel