सिकंदरा. प्रखंड क्षेत्र के कुमार गांव स्थित प्रसिद्ध मां नेतुला भवानी मंदिर में नवदुर्गा, शिव परिवार व पंचमुखी हनुमान विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा व मां नेतुला मंदिर के शिखर पर स्वर्ण कलश स्थापना को लेकर आयोजित श्रीश्री 1008 श्रीरूद्रचंडी महायज्ञ के आठवें दिन रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस दौरान नवदुर्गा, शिव पार्वती परिवार एवं शिखर पर स्थापित होने वाली स्वर्ण कलश के साथ नगर भ्रमण किया गया. विदित हो कि मां नेतुला मंदिर में नवदुर्गा व नवनिर्मित भव्य शिव पार्वती मंदिर में शिवलिंग एवं अन्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रीश्री 1008 श्री रूद्रचंडी महायज्ञ का 9 फरवरी से आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को हवन के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी. इस दौरान सोमवार को नेतुला मंदिर के शिखर पर स्वर्ण कलश की स्थापना के साथ ही नवदुर्गा, शिव परिवार व पंचमुखी हनुमान जी के विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा. जिसको लेकर एक दिन पूर्व कुमार गांव में नगर भ्रमण के लिए शोभायात्रा निकाली गयी. ढोल नगाड़े के साथ शोभायात्रा में हजारों की संख्या में शामिल महिला-पुरुष सीता राम का जयकारा लगाते नगर भ्रमण किया. इस दौरान मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव सिंह, सचिव कृष्णनंदन सिंह, मुखिया शंभु सिंह, अनुज सिंह, मनोज सिंह, ललन सिंह, पंकज सिंह, रॉकी सिंह, गोपाल सिंह, मनीष कुमार, सीमा देवी उर्फ़ गुड़िया, उर्मिला देवी, मनी देवी, उषा देवी सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

