9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल श्रम समाज के लिए कलंक : पुलिस उपाधीक्षक

श्रम अधिकार दिवस पर केकेएम कॉलेज में कार्यशाला

जमुई.

जिला मुख्यालय स्थित केकेएम कॉलेज में शुक्रवार को श्रम अधिकार दिवस पर श्रम विभाग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन केकेएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ चंद्रमा सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) मो. आफताब अहमद, सीनियर डिप्टी कलक्टर नागमणि कुमार वर्मा एवं श्रम अधीक्षक रतीश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि श्रम विभाग के द्वारा प्रत्येक प्रखंड में टास्क फोर्स का गठन कर इसके विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसमें पंचायत विभाग का पूरा सहयोग रहेगा. पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) मो आफताब अहमद ने कहा कि बाल श्रम समाज के लिए कलंक के समान है. उन्होंने कहा कि बाल श्रमिक विमुक्ति अभियान के द्वारा बाल श्रम मुक्त समाज की स्थापना में पुलिस विभाग कदम से कदम मिलाकर श्रम विभाग के पदाधिकारी के साथ कार्यरत है. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि बाल श्रम होने की स्थिति में इसकी सूचना तुरंत श्रम अधीक्षक के कार्यालय को प्रदान करें, ताकि मामले में कार्रवाई की जा सके. मौके पर श्रम अधीक्षक रतीश कुमार ने बताया कि बाल श्रम को रोकने के लिए धावा दल का गठन किया गया है. उनके द्वारा मजदूरों के कल्याण के विभिन्न योजनाओं की जानकारी सबके सामने रखी गई. इस दौरान समग्र सेवा, नेहरू युवा ट्रस्ट एवं ललित कला केंद्र के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम का संचालन अलीगंज श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राहुल रंजन तथा उर्दू विभाग के कर्मी मो. सादिक के द्वारा किया गया. मौके पर रामलगन पासवान, नीरज कुमार, सुधांशु कुमार, विकास कुमार सिंह, टुनटुन कुमार, मुकेश कुमार वर्मा, अणिमा कुमारी, कुणाल कुमार, सुब्रत रंजन, कुंदन कुमार, शबनम परवीन, विजय कुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel