झाझा. छापा पंचायत के तेलियाडीह खेल मैदान में शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने झाझा विस क्षेत्र के राजद प्रत्याशी जयप्रकाश यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ जय प्रकाश यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की, बल्कि आनेवाले समय में मुख्यमंत्री बनकर फिर से तेलियाडीह आने का संकल्प भी दोहराया. उन्होंने कहा कि अब बिहार में बदलाव जरूरी है. जिस घर में सरकारी नौकरी नहीं है, उस घर के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. यदि आप लोग तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, तो अधिक-से- अधिक मत देकर जयप्रकाश नारायण यादव को झाझा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव को जिताएं. मौके पर उदय शंकर झा, राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव, राजेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव उर्फ काजू यादव समेत दर्जनों महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

