सोनो. वासंतिक नवरात्र के अवसर पर राजपुर स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर में रविवार को कलश स्थापन के साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रारंभ हुआ. मंदिर के पुजारी रंजय पांडेय व अन्य पंडितों के मंत्रोच्चार से मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया. इस अनुष्ठान में यजमान के रूप में सुमित सिंह शामिल हैं. संध्या आरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इस अवसर पर गांव के वे लोग भी मां के दरबार में हाजिरी लगाने आते हैं, जो रोज़गार या सरकारी सेवा के कारण अन्य शहरों में रहते हैं. नवरात्र के दौरान संपूर्ण गांव भक्तिमय माहौल में सराबोर रहेगा और माता का जयकारा गुंजायमान रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

