चंद्रमंडीह. महाशिवरात्रि महापर्व पर सुबह से ही शिव भक्त पूजा के लिए विभिन्न मंदिरों मे पहुंचने लगे. भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक व रुद्राभिषेक किया. प्रखंड के प्राचीन महेश्वरी शिव मंदिर, खास चकाई के कानूनगो बंगला स्थित शिव मंदिर, बालजोरी स्थित कारेश्वर नाथ मंदिर, सरौन, बासुकीटांड, बिचकोड़वा, पहाड़िया महादेव बसबुट्टी, बटपार, रामचन्द्रडीह, बाबा नर्मदेश्वर उरवा, बाबा दुखहरन गोला, घोरमो, घाघरा, पेटार पहाड़ी आदि जगहों मे अवस्थित शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया. गाजे-बाजे के साथ शिव बरात की सुंदर झांकी निकाली गयी. मंदिरों मे रातभर पारंपरिक भजन कीर्तन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है