12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद ने बरनार जलाशय निर्माण कार्य का लिया जायजा

सांसद अरुण भारती रविवार को बटिया के कटहराटांड़ में हो रहे बरनार जलाशय निर्माण स्थल का दौरा किया.

सोनो . सांसद अरुण भारती रविवार को बटिया के कटहराटांड़ में हो रहे बरनार जलाशय निर्माण स्थल का दौरा किया. उन्होंने जलाशय निर्माण को लेकर चल रहे सर्वेक्षण, तकनीकी परीक्षण और योजना से जुड़े अन्य कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कार्य कर रहे एजेंसियों से अब तक के कार्य की प्रगति, भू-तकनीकी अध्ययन, डिजाइन प्रक्रिया सहित तमाम विस्तृत जानकारी प्राप्त किया. सांसद ने कहा कि किसी भी बड़ी और दीर्घकालिक परियोजना की सफलता का आधार मजबूत सर्वेक्षण और वैज्ञानिक योजना होती है. बरनार जलाशय जैसी महत्वपूर्ण योजना ससमय पूरा हो इसको लेकर ध्यान रखा जायेगा. इसके लिए सटीक प्लानिंग और गुणवत्ता आधारित तैयारी जरूरी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सर्वे और योजना का यह चरण समयबद्ध, पारदर्शी और जमीनी वास्तविकताओं के अनुरूप पूरा किया जाना चाहिए ताकि निर्माण कार्य आगे बिना किसी बाधा के प्रारंभ हो सके. सांसद ने कहा कि बरनार जलाशय योजना जमुई के किसानों और क्षेत्रीय विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उनके साथ अन्य कई गणमान्य व कार्यकर्ता थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel