जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के महिसौड़ी मोहल्ला स्थित माउंट लिट्रा वैली पब्लिक स्कूल के बच्चे रविवार को शैक्षणिक परिभ्रमण पर बांका जिला स्थित मंदार पर्वत के लिए रवाना हुए. मौके पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष नीतीश कुमार, जमुई चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुनील बरनवाल, उपाध्यक्ष मनीष कुमार सह घंटी साह द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य शशांक शेखर ने कहा कि शैक्षणिक परिभ्रमण विद्यार्थियों के बौद्धिक, सामाजिक और व्यवहारिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ऐसी यात्राएं बच्चों को कक्षा से बाहर निकलकर सीखने का अवसर प्रदान करती हैं. विद्यालय के निदेशक सुधांशु शेखर ने कहा कि आज की शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए. बच्चों को देखकर, समझकर और अनुभव के माध्यम से सीखने के अवसर देना हमारा उद्देश्य है. इस प्रकार के शैक्षणिक परिभ्रमण विद्यार्थियों के जीवन में आत्मविश्वास और अनुशासन का विकास करते हैं. उन्होंने बताया कि यह परिभ्रमण विद्यार्थियों को ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलों की प्रत्यक्ष जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है. मंदार पर्वत बिहार का एक प्रमुख पौराणिक स्थल है, जो शिक्षा और संस्कृति का जीवंत केंद्र है. यात्रा के दौरान विद्यार्थियों की सुरक्षा, अनुशासन एवं मार्गदर्शन हेतु विद्यालय के शिक्षक एवं अन्य कर्मी साथ रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

