गिद्धौर. आस्था के महापर्व चैती छठ में नहाय खाय और खरना के बाद गुरुवार को व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर पूजा की. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने नदी, तालाब, पोखर, नहर सहित अन्य जलस्रोतों में भगवान भास्कर को अर्घ दिया. इस अवसर पर छठ व्रतियों द्वारा पोखर में खड़े हो कर परिवार की सुख शांति के लिए भगवान सूर्य की प्रार्थना की गई. चैती छठ के अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों व श्रद्धालुओं ने आस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की. आज शुक्रवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ सूर्योपासना के इस महापर्व का समापन हो जायेगा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में गर्मी होने के कारण नदियों का जलस्तर सुख गया है. इस कारण लोगों ने घरों में एवं खेतों में गड्ढा बनाकर उसमें भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

