14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसान सम्मान निधि के लिए ई-केवाईसी कराएं किसान

फार्मर रजिस्ट्रेशन को लेकर प्रखंड के ई-किसान भवन में गुरुवार को शिविर लगाया गया.

गिद्धौर. फार्मर रजिस्ट्रेशन को लेकर प्रखंड के ई-किसान भवन में गुरुवार को शिविर लगाया गया. शिविर में बीडीओ सुनील कुमार, अंचल अधिकारी आरती भूषण एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी ने किसानों को फार्मर रजिस्ट्रेशन एवं ई-केवाईसी की प्रक्रिया की जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के किसान कृषि विभाग अथवा प्रखंड से जुड़े संबंधित पंचायतों पतसंडा, कोल्हुआ मौरा, गंगरा, कुंधुर, सेवा, रतनपुर एवं पूर्वी गुगलडीह में लगाए गए कैंपों में जाकर या ऑनलाइन आवेदन कर फार्मर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज फार्मर रजिस्ट्रेशन के लिए भूमि से संबंधित दस्तावेज, आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, निवास प्रमाण पत्र एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य है. अंचल अधिकारी आरती भूषण ने बताया कि किसान नजदीकी फार्मर रजिस्ट्री कैंप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचकर आवेदन फार्म भरें और जमा करें. प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसान आईडी कार्ड प्रदान किया जाएगा. शिविर में संबंधित पंचायतों के दर्जनों किसान एवं अंचल व कृषि विभाग से जुड़े कई कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel