जमुई. अपनी रविवारीय यात्रा के क्रम में रविवार को शहीद दिवस के अवसर पर साइकिल यात्रा एक विचार के सदस्यों ने शहर के हांसडीह मुहल्ला में पौधारोपण किया. इस से पहले साइकिल यात्रा एक विचार के संस्थापक सदस्य हरेराम कुमार सिंह के नेतृत्व में सदर प्रखंड मुख्यालय से निकलकर शहर का भ्रमण करते हुए हांसडीह मुहल्ला निवासी बुधन साव की निजी जमीन पर पौधारोपण कर शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान ग्लोबल विज़न इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने भी पौधारोपण में भाग लिया. मौके पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए पर्यावरण प्रेमी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि हमारी देवभूमि वीरभूमि भी है. यहां के क्रांतिकारी पुरुष मातृभूमि की रक्षा करते हुए खुशी-खुशी अपने प्राण न्योछावर कर देते हैं. उनका अमर बलिदान सदैव याद रखा जायेगा. इन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सब भी एक पौधा उन वीर शहीद देशभक्तों के नाम से लगाएं, जिन्होंने अपना जीवन देश को आजाद करने के लिए शहीद हो गये. वही शेषनाथ रॉय ने कहां कि अपने आस-पास अधिक पौधारोपण से हम अधिक हरियाली देखते है, जिससे न केवल हमारे द्वारा सांस ली जाने वाली हवा की गुणवत्ता में सुधार होता है. मौके पर आर्यन कुमार, भवेश कुमार, आयुष कुमार, ऋषभ पटेल, सुमन कुमार, अजीत कुमार, सोनू कुमार पटेल, संजय कुमार, सिंटू कुमार साहू, अजीत कुमार, संदीप कुमार रंजन, सुमन कुमार, रामप्रवेश कुमार, रुद्रांश कुमार, रामअवधेश कुमार, शुभम कुमार सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है