सोनो. बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बानाडीह महुगांय में मंगलवार की रात्रि दो घरों में चोरी हुई. एक घर में ईंट के दीवार को काटकर चोरों ने घर में प्रवेश किया और कमरे में रखे कपड़े, जेवर व नगदी सहित बर्तन वगैरह ले गये. दूसरे घर में चोरी की घटना को तब अंजाम दिया गया जब घर का मालिक सो रहा था और गृहिणी पड़ोसी के घर आयोजित छठी कार्यक्रम को देख रही थी. सुबह सूचना मिलते ही बटिया थाना से पुलिस पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पीड़ित प्रभु मंडल ने थाने में आवेदन दिया गया. दिये आवेदन में प्रभु ने लिखा कि बीते एक अप्रैल की रात्रि लगभग 11 बजे मै बरामदे में सो रहा था, जबकि पत्नी पड़ोसी के घर आयोजित छठीयारी को सड़क पर से ही देख रही थी. इसी दौरान घर में चोरी हो गई. पत्नी वापस घर आई और पति को उठायी. उन्होंने देखा कि सामान बिखरा पड़ा था और नये कपड़े, जेवर, बर्तन के अलावे नगदी राशि सब चोर उठा ले गये. वहीं पड़ोस में राजेश मंडल के घर भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. यहां चोरों ने दीवार काटकर भीतर घुसा और नकदी 10 हजार सहित लगभग 50 हजार मूल्य का सामान ले गया. विदित हो कि हाल के दिनों में पूरे प्रखंड क्षेत्र में चोरी कि घटना बढ़ी है. बटिया थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में चोरी की कई घटना हुई वहीं बीते सप्ताह सोनो थाना क्षेत्र में तेरुखा व हरिहरपुर में कई घरों में चोरी हुई थी. बढ़ते चोरी की घटना से लोग सकते में है और चिंतित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

