प्रतिनिधि, चंद्रमंडीह चकाई प्रखंड अंतर्गत पोझा पंचायत के विशनपुर गांव में रविवार को मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना. मौके पर श्री गुप्ता ने बताया कि आज कार्यक्रम का 122वां एपिसोड प्रसारित हुआ. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने खासकर ऑपरेशन सिंदूर एवं भारतीय सेना के पराक्रम पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक ने अब संकल्प ले लिया है कि आतंकवाद का समूल नष्ट करके ही दम लेना है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं है बल्कि यह उभरते भारत की रूपरेखा प्रस्तुत कर रहा है. आज पूरा देश आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट है. लोगों में आतंकवादियों एवं आतंक का पोषण करने वाले देश के विरुद्ध आक्रोश है. आज हर भारतीय का यही संकल्प है कि हमें आतंकवाद को खत्म करके ही दम लेना है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. जिस कौशल क्षमता से सेनाओं ने सीमा पार के आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया, वह अद्भुत है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष संतु प्रसाद यादव, भुनेश्वर यादव, सदानंद राय, भुनेश्वर पंडित, नकुल प्रसाद गुप्ता, महेंद्र राय, डालो साह, मुंशी तांती, पंकज तांती, पवन तांती सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है