सोनो. सोनो पुलिस द्वारा बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन करने और इसमें संलिप्त तीन युवकों की गिरफ्तारी मामले में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवकों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. उनके पास से बरामद उनके मोबाइल से उनके आपराधिक संलिप्तता को लेकर छानबीन की जाएगी. बाइक चोर गिरोह में कई युवक है. घटना को अंजाम देते समय कोई रेकी करता है तो कोई यह देखने में लगा होता है कि कोई आ तो नहीं रहा है. बाइक चोरी के बाद या किसी साथी के पकड़े जाने पर ये लोग अपने मोबाइल को कहीं अन्यत्र रख देते है ताकि मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोज रही पुलिस को गुमराह किया जा सके. उन्होंने बताया कि सितंबर से जनवरी के बीच बाइक चोरी की घटना में इजाफा होता है. प्राप्त सफलता से अब बाइक चोरी की घटना में कमी आएगी और अभी आगे भी पुलिस को सफलता मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है