जमुई . विकसित भारत 2047 अभियान के तहत ग्रामीण स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसे लेकर गुरुवार को ढंढ ग्राम पंचायत अंतर्गत लखनपुर काली स्थान परिसर में ग्रामीण महिलाओं के बीच मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मालूम हो कि यह कार्यक्रम ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से आयोजित किया गया. जानकारी के अनुसार, केंद्रीय संचार ब्यूरोग्की ओर से नौ जनवरी 2026 को ढंढ ग्राम पंचायत लखनपुर, जिला जमुई में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. मुख्य कार्यक्रम से एक दिन पूर्व ग्रामीणों के बीच प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह मेंहदी प्रतियोगिता करायी गयी. प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया और आकर्षक व रचनात्मक मेंहदी डिजाइनों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मुख्य कार्यक्रम के दिन विभाग की ओर से मुख्य अतिथियों के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सुदर्शन किशोर झा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं को अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचाना और उन्हें योजनाओं से जोड़ना है. उन्होंने कहा कि ऐसे रचनात्मक आयोजनों से ग्रामीण समुदाय, विशेषकर महिलाएं, सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक होती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

