झाझा. थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित डोमयमधु गांव में गुरुवार की देर संध्या नशे में धुत लोगों ने घर में घुसकर तीन महिलाओं समेत एक नाबालिग को मारपीट कर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी. डायल 112 की टीम ने सभी घायलों को उठाकर रेफरल अस्पताल लाया. जहां उपस्थित चिकित्सक ने सभी का बेहतर उपचार किया. घायलों की पहचान उक्त गांव निवासी 45 वर्षीय चंपा देवी, 31 वर्षीय संजू देवी, 30 वर्षीय नरवा देवी तथा 15 वर्षीय चांदनी कुमारी के रूप में हुई है. अस्पताल में चिकित्सक ने बेहतर प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल चंपा देवी ने बताया कि हम सभी अपने घर में थे. तभी पड़ोसी विनोद यादव अन्य दो लोगों के साथ नशे में धुत होकर घर में घुस गया. हमलोगों में विरोध किया तो उनलोगों ने मारपीट कर सभी को घायल कर दिया. हो-हल्ला होने पर ग्रामीणों के जुटने पर सभी भाग गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है