खैरा. अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विकास को गति देने के उद्देश्य से खैरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को खैरा प्रखंड के 9 पंचायतों में शिविर लगाया गया तथा लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के गोली पंचायत के महादलित टोला बोझाईत में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कई विभागों के स्टॉल लगाए गये, जहां पंचायत के लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे और संबंधित स्टॉल पर मौजूद कर्मियों को आवेदन सौंपे. खैरा प्रखंड के गोली, हरखार, गरही, हरणी, रायपुरा, गोपालपुर, अरुणमाबांक, बेला एवं भिमाईंन पंचायत में भी शनिवार को शिविर लगाया गया. शिविर में टोला सेवक, विकास मित्र, रोजगार सेवक, किसान सलाहकार सहित अन्य स्थानीय कर्मी मौजूद थे. इन शिविरों में पंचायत के सभी गांवों से ग्रामीणों की उपस्थिति रही. इसी तरह प्रखंड के अन्य आठ पंचायतों में भी शिविर लगाए गए, जहां लोगों ने अपनी समस्याओं से जुड़े आवेदन जमा किये. इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ सीधे उनके गांव में पहुंचाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

