झाझा. बालू स्टॉक प्वांइट से बालू ढोने वाले ट्रक से अवैध वसूली किए जाने को लेकर स्टॉक प्वांइट संचालक ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. भागलपुर जिला अंतर्गत पीरपैंती थानाक्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी स्टॉक प्वांइट संचालक रवि रौशन मिश्रा ने बताया कि मंझगांय घाट का बंदोबस्ती हमलोगों के पास है. यहां से बालू लोड कर जो ट्रक जाता है उस गाड़ी को तेतरिया गांव निवासी सोनू रावत व अन्य चार-पांच लोग बलियोटांड़ गांव के समीप रोकर जबरन वाहन चालक से राशि वसूली करता है. जब चालक के द्वारा रुपये नहीं दिया जाता है तो उनके साथ मारपीट की जाती है और वाहन भी क्षतिग्रस्त किया जाता है. हमलोगों ने अपने स्तर से कई बार उन्हें ऐसा नहीं करने को कहा है लेकिन उक्त लोग अपने कार्य से बाज नहीं आ रहे हैं. इस कारण से ट्रक चालक मेरे स्टॉक प्वांइट पर वाहन लेकर नहीं पहुंच रहा है, जिस कारण काफी हानि पहुंच रहा है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है