16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंबेडकर विचार मंच कार्यकर्ताओं ने मनायी बुद्ध पूर्णिमा

रेलवे स्टेशन चौक अवस्थित आंबेडकर विचार मंच प्रांगण में सोमवार की देर संध्या को आंबेडकर विचार मंच कार्यकर्ताओं ने बुद्ध पूर्णिमा सामाजिक कार्यकर्ता उदयशंकर झा की अध्यक्षता में मनायी.

झाझा. रेलवे स्टेशन चौक अवस्थित आंबेडकर विचार मंच प्रांगण में सोमवार की देर संध्या को आंबेडकर विचार मंच कार्यकर्ताओं ने बुद्ध पूर्णिमा सामाजिक कार्यकर्ता उदयशंकर झा की अध्यक्षता में मनायी. इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प सुमन अर्पित किया. कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों ने कहा कि वैशाख माह की पूर्णिमा के दिन भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन को बुद्ध जयंती के रूप में मनाया जाता है. हिंदू धर्म में पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है. उपस्थित सदस्यों ने कहा कि भगवान बुद्ध की जीवन और उनके उपदेशों को हमें अपने जीवन में आत्मसात करनी चाहिए. कार्यक्रम का संचालन मंच के सचिव अरविंद कुमार ने किया. मौके पर मौजूद नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने कहा कि भगवान बुद्ध की धरती हमेशा से गौरवान्वित रहा है. मौके पर भारत भूषण, बनारसी पासवान, घनश्याम गुप्ता, नागेश्वर तूरी, निखिल कुमार, श्याम पासवान, योगेंद्र रावत, इश्तियाक अहमद, सिंटू साह, दिनेश चौधरी, कृष्णा पासवान, सुमन कुमार, राजू मांझी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel