बरहट. जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के दावों की पोल उस वक्त खुल गयी, जब थाना प्रभारी के तबादले के महज 48 घंटे बाद ही मलयपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने 50 लाख रुपये की बड़ी लूट को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. हैरानी की बात यह है कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी विक्रम कुमार सोनी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मलयपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. करीब 5 वर्षों के बाद इस थाना क्षेत्र में इतनी बड़ी लूट की घटना सामने आयी है. इससे इलाके में दहशत का माहौल है.
पहले नक्सली, अब बेखौफ अपराधी, मलयपुर फिर बना लूट का गढ़
इससे पहले मलयपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा मनोरमा ज्वेलर्स के घर हथियारबंद धावा बोलकर बड़ी लूट की गयी थी. अब एक बार फिर अज्ञात अपराधियों ने वैसा ही दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देकर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. बीते एक साल में स्वर्ण व्यवसायी लगातार अपराधियों के निशाने पर रहे हैं. हालांकि, कुछ मामलों में पुलिस ने कार्रवाई कर गिरफ्तारी की, लेकिन कई बड़े कांड अब भी अनसुलझे हैं. इससे अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है.
टेंपो वाहन भी शक के घेरे में, हर एंगल से जांच का दावा
बीते शुक्रवार की रात हुई इस लूट की प्राथमिकी में पीड़ित ने एक संदिग्ध टेंपो वाहन का भी जिक्र किया है, जो घटना से ठीक पहले मौके से गुजरता देखा गया था. पुलिस का दावा है कि हर एंगल से जांच की जा रही है, लेकिन फिलहाल कोई ठोस सफलता हाथ नहीं लगी है.
थाना से 500 मीटर दूर वारदात, डायल 112 की गश्ती पर सवाल
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि लूट की यह वारदात थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर अंजन पुल पर घटना को अंजाम दिया गया. इससे साफ जाहिर होता है कि अपराधियों के मन में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं था. घटना के बाद अपराधी आराम से फरार हो गये, जबकि डायल 112 पुलिस टीम और रात्रि गश्ती पूरी तरह नाकाम साबित हुई. वहीं पतनेश्वर धाम चौक, कटौना चौक और मां कालिका मंदिर के आसपास अक्सर डायल 112 नंबर की पुलिस टीम की गाड़ी तैनात रहती है. इसके बावजूद बदमाश बेखौफ होकर निकल गये. इससे गश्ती व्यवस्था और तैनात पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.कोलकाता जाने की तैयारी में था स्वर्ण व्यवसायी, पुल पर घेरकर हमला
जानकारी के अनुसार, विक्रम कुमार सोनी पिछले 20 वर्षों से स्वर्ण व्यवसाय से जुड़े हैं. वे जमुई शहर के 5-10 दुकानदारों से रुपये एकत्र कर कोलकाता जाकर सोना-चांदी खरीदते और वापस सप्लाई करते हैं. बीते शुक्रवार की रात वे जमुई रेलवे स्टेशन से मिथिला ट्रेन से कोलकाता जाने की तैयारी में थे. इसी दौरान आंजन पुल पर चढ़ने से पहले दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें दोनों ओर से घेर लिया. बदमाशों ने मारपीट की और कट्टे के बट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया फिर रुपये लूटकर फरार हो गये.घटना के बाद हरकत में पुलिस प्रशासन
घटना की सूचना मिलते ही एसपी विश्वजीत दयाल, एसडीपीओ सतीश सुमन और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. देर रात तक शहर के कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी. वहीं शनिवार को मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी मलयपुर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की. इस दौरान एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.केस स्टडी 1
2019 का नक्सली तांडव आज भी याद है. 2019 में मलयपुर थाना क्षेत्र के मनोरमा ज्वेलर्स के राजू साह के घर नक्सलियों ने करीब 40 मिनट तक सैकड़ों लोगों के सामने तांडव मचाया था. विरोध करने पर व्यवसायी और उनकी बेटी पर गोली भी चलाई गयी थी. संयोगवश दोनों बच गये थे, लेकिन घटना ने पूरे प्रशासन की नींद उड़ा दी थी.केस स्टडी 2
सिकंदरा में 60 लाख की लूट में अब तक खाली हाथ है पुलिस. बीते 14 दिसंबर की आधी रात सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया बाजार में स्वर्ण व्यवसायी मुकेश कुमार शाह के घर एक दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने 60 लाख रुपये की लूट की थी. इस मामले में भी अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिली है.केस स्टडी 3
एक ही रात दो दुकानों में सेंध. बीते शुक्रवार की ही रात सिकंदरा नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी संतोष कुमार और टुनटुन वर्मा की दुकानों का शटर तोड़कर जेवर, लैपटॉप सहित लाखों रुपये की चोरी कर ली.केस स्टडी 4
2020 की घटना आज भी अनसुलझी. 2020 में सदर थाना क्षेत्र के बरनवाल मेडिकल के पास एक दुकानदार से 5 लाख रुपये से अधिक के जेवर से भरा बैग चोरी हुआ था. इस मामले में भी आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी.—-
पीड़ित के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है और जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा.सौरव शेखर, मलयपुर थानाध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

