18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एजबेस्टन में बिहार के आकाशदीप ने रचा इतिहास, केकेएम कॉलेज में खुशी

इंग्लैंड के एजबेस्टन मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम ने 58 वर्षों बाद ऐतिहासिक जीत के नायक बने बिहार के सासाराम निवासी तेज गेंदबाज आकाशदीप की सफलता पर केकेएम कॉलेज में उत्साह देखने को मिला.

जमुई. इंग्लैंड के एजबेस्टन मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम ने 58 वर्षों बाद ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस जीत के नायक बने बिहार के सासाराम निवासी तेज गेंदबाज आकाशदीप, जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में ही 10 विकेट लेकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी. टीम इंडिया की इस शानदार जीत पर केकेएम कॉलेज, जमुई के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों में खासा उत्साह देखने को मिला. कॉलेज के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. गौरी शंकर पासवान ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि आकाशदीप ने न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ाया है. क्रिकेट के पिच पर आकाशदीप का प्रदर्शन संघर्ष, संकल्प और सफलता की जीवंत मिसाल है, यह साबित कर दिया कि कठिन परिस्थितियां ही सच्चे नायक को जन्म देती है. डॉ पासवान ने कहा कि आकाशदीप ने एजवेस्टन में भारत की जीत में जिस तरह से 10 विकेट चटकाकर निर्णायक भूमिका निभाई, वह क्रिकेट इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज हो गया. उन्होंने इसे ग्रामीण भारत की आत्मा की जीत बताते हुए कहा कि यह विजय हर उस युवा के लिए प्रेरणा है, जो संसाधनों की कमी के बावजूद अपने सपनों को जिंदा रखता है. केकेएम कॉलेज के शिक्षकों ने भी आकाशदीप के प्रदर्शन को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि उन्होंने अपने पहले ही मैच में वह कर दिखाया, जो वर्षों से किसी भारतीय गेंदबाज ने एजबेस्टन में नहीं किया था. उन्होंने कहा, “आकाशदीप आज लाखों युवाओं के प्रेरणास्रोत बन गए हैं. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी उनकी गेंदबाजी को अविश्वसनीय बताया है. इस अवसर पर कॉलेज परिसर में छात्रों ने टीम इंडिया, आकाशदीप, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को बधाई दी और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी साझा की. छात्र-छात्राओं का कहना था कि आकाशदीप की सफलता ने साबित कर दिया है कि बिहार का युवा अब किसी भी मंच पर पीछे नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel