जमुई. जमुई -मलयपुर मुख्य मार्ग स्थित पावर ग्रिड के समीप रविवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के सिरचंद नवादा मोहल्ला निवासी राजेंद्र कुमार के 27 वर्षीय पुत्र सितलेश कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सितलेश बाइक से अपनी मां को लाने जमुई रेलवे स्टेशन जा रहा था. इसी दौरान मलयपुर पावर ग्रिड के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया. उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सितलेश की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

