16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शौच के लिए निकली महिला की बिगड़ी तबीयत, हुई मौत

लगातार बढ़ रही ठंड गरीब और मजदूर वर्गों का जीना मुहाल कर दिया है. बीते शनिवार को एक महिला की अचानक हुई मौत का कारण लोग ठंड ही बता रहे हैं.

बरहट. लगातार बढ़ रही ठंड गरीब और मजदूर वर्गों का जीना मुहाल कर दिया है. बीते शनिवार को एक महिला की अचानक हुई मौत का कारण लोग ठंड ही बता रहे हैं. मृतका बरहट थाना क्षेत्र के भलुका संथाली टोला गांव निवासी नुनिया देवी 56 वर्ष पति चारु मुर्मू के परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह से घना कुहासा और कड़ाके की ठंड थी. नुनिया देवी शौच के लिए घर से बाहर की और गयी थी तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. हमलोग उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी मौत हो गयी.

मजदूरी कर चलता था परिवार, बच्चों के सिर से उठा मां का साया

मृतका के पति चारु मुर्मू मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. नुनिया देवी अपने पीछे दो बेटे और दो बेटियां छोड़ गयी. अचानक हुई घटना से पूरा परिवार सदमे में है.

ग्रामीणों ने प्रशासन से की मदद की मांग

ग्रामीणों ने बताया कि नुनिया देवी की मौत ठंड के कारण हुई है. ठंड के इस मौसम में गरीब और मजदूर वर्ग के लिए हालात बेहद मुश्किल हो गये हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित के परिवार को आर्थिक सहायता देने व ठंड से बचाव के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

इस संबंध में अंचलाधिकारी मयंक अग्रवाल ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है. गांवों व चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करायी जायेगी, ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel