झाझा. आरपीएफ पोस्ट कमांडर अनिता कुमारी के निर्देश पर उप निरीक्षक मुकेश कुमार ने चोरी की दो मोबाइल के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर की पहचान मधुबनी जिला अंतर्गत बिस्फी थाना क्षेत्र के वार्ड 9 स्थित सादुल्लापुर पाखरूनी गांव निवासी मो वजीर का 18 वर्षीय पुत्र मो अलाउद्दीन के रूप में हुई है. इसे लेकर पोस्ट कमांडर अनिता कुमारी ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ पदाधिकारी द्वारा गश्ती की जा रही थी. तभी नए एफओबी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया. जब उससे पूछताछ की गयी तो कोई सही जवाब नहीं दे पाया. जब उसकी तलाशी ली गयी उसके पॉकेट से दो मोबाइल मिला. मिले मोबाइल के बारे में पूछताछ करने पर वह कुछ भी नहीं बता पाया और कहा कि यह दोनों मोबाइल चोरी का है. तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरपीएफ ने गिरफ्तार आरोपित को जीआरपी को सुपुर्द कर दिया. राजकीय रेल थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मोबाइल चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

