जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के लगमा मोहल्ला में रविवार की सुबह सांड़ के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान लगमा मोहल्ला निवासी पंचु पासवान के पुत्र अवधेश कुमार पासवान के रूप में हुई है. बताया जाता है कि अवधेश कुमार पासवान अपने घर के समीप मवेशी को चारा दे रहा था. इसी दौरान एक सांड़ आ गया. उसे भगाने के दौरान सांड़ ने अवधेश पर हमला कर उसे घायल कर दिया. अवधेश को सदर अस्पताल लाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इसके उपरांत घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया. अवधेश कुमार पासवान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मृतक अवधेश जुगाड़ वाहन चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक को तीन पुत्र और दो पुत्री भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

