अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के दरखा गांव में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ज्ञान भूमि परिषद की ओर से भव्य समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता लॉर्ड बुद्धा स्कूल के प्राचार्य धनेश्वर प्रसाद ने की, जबकि मंच संचालन नीतीश कुमार ने की. इस अवसर पर क्षेत्र के बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. समारोह की शुरुआत भगवान बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए की गई. प्राचार्य धनेश्वर प्रसाद ने बुद्ध के जीवन, दर्शन और शिक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध दुनिया के प्रकाशपुंज और ज्ञान के सागर थे. उन्होंने अपने ज्ञान से पूरी दुनिया को आलोकित किया. प्राचार्य ने बताया कि भगवान बुद्ध ने बुद्ध बिहार की स्थापना कर शिक्षा की अलख जगाई, जिसमें नालंदा विश्वविख्यात विश्वविद्यालय बना. बुद्ध ने ज्ञान की प्राप्ति बोधगया में बुद्ध पूर्णिमा के दिन की थी और सारनाथ में पहला उपदेश दिया था, जिससे यह दिन बौद्ध अनुयायियों के लिए अत्यंत पावन बन गया. उन्होंने आगे कहा कि आज के दिन हम सभी ने संकल्प लिया है कि गांव में ज्ञान के प्रसार हेतु बुद्ध ज्ञान भूमि पुस्तकालय दरखा की स्थापना की जाएगी. उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व उनके घर में खुदाई के दौरान भगवान बुद्ध की एक छोटी मूर्ति मिली थी, तभी से यह प्रेरणा मिली. समारोह में जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार मेहता, हम प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र मांझी, उपेंद्र सिंह, नगीना रविदास, बाबी मिश्र, रामजतन शर्मा, रोहित कुमार, राजेश पासवान, मो फारुख, पिंटू सिंह, श्याम सुंदर महतो, बखोरी पासवान, पप्पू कुमार, गजाधर महतो, शिवधारी महतो, सुरेश कुमार, बिपिन कुमार समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है