सिमुलतला. थाना क्षेत्र में बुधवार को 11 हजार वोल्ट के बिजली तार टूटकर गिरने से बगीचे में आग लग गयी. इसमें लगभग ढाई सौ आम व एक सौ सागवान का पेड़ झुलस गये. इस कारण डेढ़ लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ. घटना सिमुलतला थाना क्षेत्र के टेलवा पंचायत अंतर्गत मंझियाकुरा गांव की है. बगीचा मालिक सह आम किसान बचंदेव यादव और विकास कुमार ने बताया कि सुबह से ही बिजली की ग्यारह हजार तार में सॉर्ट सर्किट लगा हुआ था. इसकी जानकारी बिजली विभाग के जेई को दी गयी. लेकिन संज्ञान में नहीं लिया. पीड़ित बचंदेव यादव ने बताया कि एक सौ आम का पेड़ व 25 से 30 सागवान का पेड़ जलकर झुलस गये. वहीं बिकास कुमार का बगीचा सटा होने के कारण एक सौ आम व 50 सागवान का पेड़ जलकर झुलस गये. जानकारी मिलने पर बिजली मिस्त्री गिरे तार से बिजली काटकर चला गया. उसके बाद जेई अपना फोन बंद कर दिया. घटना की जानकारी सिमुलतला थाना को देने पर चंद्रमंडीह थाना से अग्निशमन वाहन को भेजा लेकिन अग्निशमन वाहन आने के पहले ही ग्रामीणों की सहयोग से बगीचे में लगी आग पर काबू पा लिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

