चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत फरियताडीह पंचायत के सलैयाटांड गांव में रविवार की सुबह 10 बजे घर में आग लग जाने के कारण अनिल यादव, मंटू यादव एवं विजय यादव का आठ कमरे जल गये. साथ ही इस दौरान लगभग पांच लाख से अधिक की संपत्ति के जलने का अनुमान है. सूचना मिलने के बाद अग्निशामक वाहन भी मौके पर पहुंची एवं आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक आग ने घर में रखे सभी सामानों को जलकर खाक कर दिया. पीड़ित ने बताया कि आगजनी में घर में रखे 1 लाख नगद सहित 10 क्विंटल चावल, 8 क्विंटल आलू, कीमती कपड़ा, जेवरात, तीन कीमती पलंग, जरूरी कागजात सहित पांच लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गया. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने प्रखंड प्रशासन से तत्काल आर्थिक मदद की गुहार लगाई है ताकि राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

