15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एससी-एसटी समाज के विकास को लेकर लगेगा शिविर

समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर अनुसूचित जाति, जनजाति विशेष विकास शिविर के लिए बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी.

जमुई. समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर अनुसूचित जाति, जनजाति विशेष विकास शिविर के लिए बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. मौके पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त सुभाषचंद्र मंडल ने बताया कि सभी पंचायतों में शिविर लगाकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार के विकास के लिए पहल की जायेगी. इसमें लाभ से वंचित लोगों से आवेदन एकत्र किया जायेगा. इस दौरान बिजली, स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड बनाने सहित अन्य कई विभागों के स्टॉल लगाये जायेंगे और समस्या का निष्पादन ऑन-द-स्पॉट किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार महादलित विकास मिशन के तहत समुदाय के समग्र विकास के लिए एससी-एसटी टोला में विकास शिविर लगाया जायेगा. इसे लेकर प्रखंड के भी सभी पदाधिकारी व पंचायत स्तरीय कर्मचारियों को दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. अनुसूचित जाति, जनजाति परिवारों को सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करना सरकार की प्राथमिकता रही है. इसके पूर्व उन टोला में योजनाओं से अच्छादन के लिए सभी संबंधित विभाग ऑनलाइन /ऑफलाइन आवेदन प्राप्त कर उसका नियमानुसार निष्पादन शिविर से पूर्व ही कर लेंगे ताकि छूटे हुए लाभुक से शिविर में आवेदन प्राप्त किया जाएगा. शिविर में पूर्व निष्पादित आवेदनों का अच्छादन संबंधी प्रमाण पत्र भी लाभुकों के बीच वितरित किया जाएगा. मौके पर सिविल सर्जन, निदेशक डीआरडीए, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग जमुई, झाझा, कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रबंधक एसएफसी, जिला कृषि पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सहायक निदेशक दिव्यांग जन सशक्तिकरण कोषांग, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, डीपीएम जीविका, डीपीएम आयुष्मान, डीपीएम उज्जवला के साथ-साथ प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel