चंद्रमंडीह . प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में कृषि विभाग और राजस्व विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किसानों के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को इन शिविरों का निरीक्षण करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी विश्वजीत कुमार ने बताया कि नौआडीह, कल्याणपुर, गजही, चौफला, नावाडीह सिलफरी, बोंगी और चंद्रमंडी में फार्मर रजिस्ट्री और ई-केवाईसी के लिए विशेष अभियान चलाया गया. कृषि पदाधिकारी ने बताया कि बुधवार को चौफला पंचायत के गनैया और नावाडीह सिलफरी के शिविरों का औचक निरीक्षण किया. वहां राजस्व कर्मचारी और किसान सलाहकार मौके पर मौजूद पाए गए और किसानों के कार्यों का निष्पादन करते दिखे. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सर्वर में तकनीकी खामियों के कारण कार्य की गति थोड़ी धीमी जरूर हुई है, लेकिन कर्मचारी लगातार कार्य में जुटे हैं. बीते मंगलवार को प्रखंड में एक दिन में 36 नयी फार्मर रजिस्ट्री और 187 किसानों का ई-केवाईसी सफलतापूर्वक किया गया. चकाई प्रखंड में कुल 52,331 निबंधित किसान हैं. जिसमें अब तक लगभग 29,000 किसानों का ई-केवाईसी कार्य पूरा कर लिया गया है, जो कुल लक्ष्य का करीब 57 प्रतिशत है. विभाग का प्रयास है कि शेष बचे किसानों का सत्यापन भी जल्द से जल्द पूरा किया जाये. कृषि विभाग ने स्पष्ट किया कि यह सुविधा सीमित दिनों के लिए नहीं है. किसान भाई फार्मर रजिस्ट्री के लिए अपने क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी से और ई-केवाईसी के लिए कृषि समन्वयक या किसान सलाहकार से संपर्क कर अपना कार्य सुनिश्चित करवा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

