चंद्रमंडीह. चकाई थाना की पुलिस ने बीते सोमवार की रात्रि को महेशापत्थर चेक पोस्ट के समीप से एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है. बरामद शराब 351 लीटर है. जानकारी देते थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा दैनिक वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में पुलिस को देखते ही एक कार चालक गाड़ी छोड़कर वहां से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने कार की जब तलाशी ली तो उससे विभिन्न कंपनी के 936 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के बाद कार को जब्त कर थाना लाया गया है. जबकि अज्ञात तस्कर एवं कार मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जांच अभियान में थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित अवर निरीक्षक बृजलाला प्रसाद एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है