31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण में कंस्ट्रक्शन कंपनी की अनियमितता, मेटल की जगह डाल रहे मिट्टी

खैरा : प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के वाजपेयी डीह में ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण में अनियमितता सामने आई है. इसे लेकर ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में मेटल की जगह मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है तथा जहां 6 इंच मोटायी तक मेटल बिछाया जाना था महज […]

खैरा : प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के वाजपेयी डीह में ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण में अनियमितता सामने आई है. इसे लेकर ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में मेटल की जगह मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है तथा जहां 6 इंच मोटायी तक मेटल बिछाया जाना था महज आधा अधूरा काम कर उसे बालू और मिट्टी से ढक दिया गया है.

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उक्त सड़क निर्माण में काफी अनियमितता बरती जा रही है. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के बाजपेयी डीह में मेसर्स सियाराम कंस्ट्रक्शन कंपनी, नालंदा के द्वारा 0.507 किलोमीटर की लंबाई में पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जाना है.
जिसमें 22 लाख 02 हजार 374 रुपए की लागत आएगी. ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा इस कार्य का निष्पादन कराया जाना है. सड़क की स्थिति को लेकर जानकारों ने बताया कि सड़क निर्माण में अगर अनियमितता बरती जाएगी तो महज एक साल में ही सड़क धराशायी हो जाएगी.
पीसीसी सड़क के ऊपर ही बिछा दिया मेटल: ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क के निर्माण के दौरान गुणवत्ता का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया है. वाजपेयीडीह जाने के लिए पूर्व में मुखिया के द्वारा ग्राम पंचायत की योजनाओं के तहत पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था. जिसके बाद उसके ऊपर ही उक्त कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा मेटल बिछाकर उसे मिट्टी से ढक दिया गया है. ऐसे में सड़क की गुणवत्ता क्या होगी यह सोचनीय है. ग्रामीणों ने पूरी योजना की जांच कराए जाने की मांग की है.
कनीय अभियंता को जांच के लिए भेजा जाएगा. अगर अनियमितता की बात सामने आती है, संबंधित कंपनी पर कार्रवाई होगी.
प्रमोद कुमार, कार्यपालक अभियंता,ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल (जमुई)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें