जमुई : आगामी 19 जनवरी को पूरे जिले में जल जीवन हरियाली अभियान शराबबंदी दहेज प्रथा बाल विवाह उन्मूलन को लेकर सुबह 11:30 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक 408 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाई जाएगी. जानकारी देते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस दौरान सभी प्रखंड के मुख्य मार्ग में 188 किलोमीटर, उप मार्ग में 67 किलोमीटर और प्रत्येक प्रखंड के सभी पंचायत में एक-एक किलोकिलोमीटर यानी कुल 408 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाई जाएगी.
Advertisement
19 को पूरे जिले में 408 किमी लंबी बनेगी मानव शृंखला
जमुई : आगामी 19 जनवरी को पूरे जिले में जल जीवन हरियाली अभियान शराबबंदी दहेज प्रथा बाल विवाह उन्मूलन को लेकर सुबह 11:30 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक 408 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाई जाएगी. जानकारी देते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस दौरान सभी प्रखंड के मुख्य मार्ग में 188 […]
उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में मानव शृंखला कम से कम एक एक किलोमीटर बनेगी. प्रत्येक 100 मीटर पर एक सेक्टर,सब सेक्टर अथवा जोन का निर्माण किया जायेगा और इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मार्किंग करने का निर्देश दिया गया है. मानव शृंखला में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता को लेकर कला जत्था और जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
आगामी 9 जनवरी से पूरे जिले के सभी विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता,पेंटिंग प्रतियोगिता और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. 11 जनवरी को प्रखंड स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन सभी विद्यालय के बच्चों के बीच किया जाएगा और 13 जनवरी को उक्त कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर विभिन्न विद्यालय के चयनित बच्चों के बीच किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि इसकी सफलता को लेकर घर-घर अपील भी जारी किया जाएगा और पदयात्रा भी किया जाएगा. 15 जनवरी को साइकिल रैली निकालकर लोगों में मानव शृंखला में अधिक से अधिक सहभागिता के लिए जागरूकता पैदा किया जाएगा.
18 जनवरी को प्रभात फेरी विद्यालय स्तर पर निकाला जाएगा और संध्या में मशाल जुलूस निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि इस वर्ष मानव शृंखला में 8 लाख 16 हजार लोगों की सहभागिता करने का लक्ष्य रखा गया है.
19 जनवरी को पूरे जिले में सुबह 11:30 बजे से 12 बजे तक मानव शृंखला बनाया जाएगा और इसमें सभी छात्र-छात्राओं विभिन्न विद्यालय के बच्चों, कर्मियों, शिक्षकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, पदाधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों की भी सहभागिता सुनिश्चित किया जाएग. मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजदेव राम, अपर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी भीम शर्मा मौजूद थे.
मानव शृंखला की सफलता को लेकर किया पूर्वाभ्यास
जमुई. सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी की देखरेख में आगामी 19 जनवरी को लगने वाले मानव शृंखला की सफलता को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में पूर्वाभ्यास किया गया. बीडीओ श्री त्रिवेदी ने बताया कि जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन सहित अन्य ज्वलंत सामाजिक मुद्दे को लेकर आगामी 19 जनवरी को ऐतिहासिक मानव शृंखला बनाया जाएगा.
जिसमें सबों के सहयोग की आवश्यकता है. उन्होंने बताया इसके पूर्व भी सरकार द्वारा सामाजिक कुरीति के समन को लेकर मानव शृंखला बनाया गया था. उपस्थित जनप्रतिनिधि सहित कार्यालय कर्मी को बताया गया कि इसे लेकर लोगों को जागरूक करें. ताकि मानव शृंखला में अधिक से अधिक लोग भाग ले सकें. मौके पर शिक्षा विभाग कर्मी सहित जनप्रतिनिधि एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.
मानव शृंखला की तैयारी को लेकर बैठक: जमुई. आगामी 19 जनवरी को बनने वाले मानव शृंखला की सफलता को लेकर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी की देखरेख में मुख्यालय स्थित प्रखंड संकुल संसाधन केंद्र में क्षेत्र के विद्यालय प्रधान की बैठक हुई.
बीडीओ श्री त्रिवेदी ने बताया कि जल जीवन हरियाली, दहेज प्रथा, बाल विवाह उन्मूलन विषय पर आगामी 19 जनवरी को एक ऐतिहासिक मानव शृंखला बनाया जाएगा. जिसमें विद्यालय के पांचवी कक्षा एवं उसके ऊपर के छात्र भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि छात्रों के बीच इसे लेकर जागरूकता फैलाने तथा सामाजिक कुरीतियों के नाश को लेकर भी बताया गया. आगामी 11 जनवरी को प्रखंड कार्यालय में इसे लेकर एक आवश्यक बैठक भी किया जाएगा.
मानव शृंखला की सफलता को लेकर अगर विद्यालय प्रधान सहित अन्य शिक्षक कोई विचार या सुझाव देनी हो तो वे प्रखंड कार्यालय में दे सकते हैं. मौके पर दर्जनों की संख्या में विद्यालय प्रधान सहित शिक्षक उपस्थित थे.
स्टेशन प्रबंधक की सूझबूझ के बाद बची जान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement